बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत से सभी को सदमा लगा है। उनका पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जाएगा। बता दें कि श्रीदेवी एक शादी में शामिल होने के लिए पति और बेटी के साथ दुबई गई हुईं थीं। 
भारतीय दूतावास का हवाला देते हुए खलीज टाइम्स ने कहा है कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात 11 बजे जूमीराह अमीरात टावर्स के दुबई होटल में अपने कमरे में ही हो गई थी। बाथरूम में बेहोश होकर गिर जाने के बाद श्रीदेवी को दुबई के रशीद अस्पताल लाया गया। भारतीय वाणिज्य दूतावास का हवाला देते हुए ‘खलीज टाइम्स’ का कहना है कि जब श्रीदेवी को अस्पताल लाया गया उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
वहीं दूतावस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि ‘यह एक प्राकृतिक मौत थी लेकिन फिर भी श्रीदेवी का पोस्टमार्टम किया गया। हम दुबई पुलिस के साथ उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं।’ डॉक्टर्स के मुताबिक, ‘अस्पताल ले जाने से पहले ही दुबई के होटल में उनकी मौत हो चुकी थी’।
हालांकि फॉरेंसिक विभाग की ओर से कराए गए कुछ परीक्षणों की रिपोर्ट अभी परिवार को नहीं मिली है। इसी के चलते उनके शव को भारत लाने में देरी हो रही है। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होना है।
बता दें कि, वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गईं थीं। अंतिम समय में एक्ट्रेस के साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर मौजूद थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे बॉलीवुड सहित देश में शोक की लहर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal