विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, अब सबसे सस्ते 4जी फीचर फोन जियो फोन पर भी चलेगा। जियो फोन के करीब 1 करोड़ यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि रिलायंस के इस कदम के बाद जियो फोन यूजर्स फीचर फोन पर भी स्मार्टफोन का मजा ले सकेंगे।
फेसबुक का एक स्पेशल ऐप अब भारत के स्मार्टफोन यानि जियोफोन पर कल यानी बुधवार 14 फरवरी से उपलब्ध होगा। फेसबुक ऐप का यह नया संस्करण विशेष रूप से Jio फोन में चल रहे Kai ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए तैयार कराया गया है। बता दें कि काई OS एक वेब आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जिस पर अभी तक यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल वेब के जरिए कर रहे थे, लेकिन अब वे जियो फोन में फेसबुक ऐप चला सकेंगे। जियो फोन में आने वाले फेसबुक पर पुश-नोटिफिकेशन, वीडियो और एक्सटरनल कंटेंट लिंक का भी सपोर्ट करेगा।
फेसबुक के बाद WhatsApp का भी तोहफा देगी कंपनी!
जियो के निदेशक आकाश अंबानी का जियोफोन में फेसबुक ऐप के सपोर्ट को लेकर कहना है, ‘दुनिया का ऐसा सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसे विशेष रूप से एक फीचर फोन से स्मार्टफोन तक माइग्रेट करने के लिए ट्रांसफॉर्मल टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। फेसबुक तो एक शुरूआत है जियोफोन दुनिया के बेहतरीन ऐप को एक जगह लाएगा, यही जियोफोन का ग्राहकों से वायदा था। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क, जियो को हर भारतीय को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के उद्देश्य से ही बनाया गया है। जियोफोन इस जियो-आंदोलन का एक अभिन्न अंग है’
वहीं इस खास लॉन्चिंग को लेकर फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ मोबाइल पार्टनरशिप फ्रांसिस्को वरेला ने कहा कि वे जियो के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं और जियोफोन का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों लोगों के लिए यह सबसे अच्छा फेसबुक अनुभव प्रदान करने का मौका है। जियो जैसे भागीदारों के साथ काम करते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर कोई, हर जगह कनेक्ट होने के लाभों का आनंद ले सके।