टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया में ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ के नाम से जाना जाने लगा है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि उनके द्वारा लिए गए डीआरएस अधिकतर सही साबित हुए हैं। कप्तान विराट कोहली को जब भी मैदान पर रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल करना होता है तो वह सबसे पहले धोनी की ओर देखते हैं। अगर धोनी कहते हैं रिव्यू लो तब भी कोहली अंपायर की ओर इशारा करते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था चौथे वन-डे में भी। जसप्रीत बुमराह द. अफ्रीकी की पारी का 8वां ओवर फेंक रहे थे और उनका सामना कर रहे थे हाशिम अमला। इस ओवर की तीसरी बॉल बुमराह इनस्विंग फेंकते हैं, जिस पर अमला बिट होते हैं और बॉल उनके पेड को छूकर विकेट के पीछे धोनी के दस्तानों में जाती है। इस पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उत्साहित होकर अंपायर से आउट की अपील करते हैं। अंपायर अमला को नॉट आउट करार देते हैं, इस पर रोहित शर्मा कप्तान कोहली की ओर रिव्यू लेने का इशारा करते हैं पर विराट धोनी की ओर देखते हैं और धोनी उन्हें मना कर देते हैं।
धोनी की बात मानकर कोहली ने की समझदारी