टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को 6 वन-डे मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वहीं, मेजबान टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज बचाने उतरेगी। इससे पहले टीम इंडिया को जोहानसबर्ग में प्रोटियाज टीम ने 5 विकेट से मात देकर सीरीज को जीवित रखने में कामयाब रही थी।
टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा इस दौरे पर अब तक कोई भी कमाल करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए कोहली एक बार भी उन्हें टीम में जगह दे सकते हैं। वहीं, शिखर धवन ने जोहानसबर्ग वन-डे में शानदार 109 रन की पारी खेली थी। इस लिहाज से इन दोनों को एक बार फिर हम ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं।
सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके कप्तान कोहली इस मैच में भी मिडिल ऑर्डर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी उनका साथ देते हुए नजर आएंगे। जबकि इस मैच में एक बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अय्यर की जगह इस मैच में मनीष पांडे को मौका मिल सकता है।
लोयर डाउन में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। धोनी का वन-डे में औसत लगभग 60 के आसपास है। इस मैच में यदि धोनी 46 रन बना लेते हैं तो उनके वन-डे करियर में 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के चौथे और वर्ल्ड के 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
गेंदबाजी में कोई तब्दीली करने का संभावना कम नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज के रुप में भुनवेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह, जबकि स्पिनर के तौर पर दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव का खेलना तय माना जा रहा है।
टीम इंडिया- शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।