युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव इस समय विश्व के दो बेहतरीन स्पिनर्स हैं। दोनों ने मौजूदा सीजन में सीमित ओवर क्रिकेट में सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए अपनी छवि बनाई। चहल-यादव की जोड़ी ने सीमित ओवर क्रिकेट में ऐसा कमाल किया कि अनुभवी स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी की वापसी मुश्किल में पड़ गई है।
चहल-यादव की जोड़ी को विकेट के पीछे एमएस धोनी से महत्वपूर्ण सलाह मिलती है। पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ध्यान दिलाया कि धोनी का वन-डे में खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ी अच्छी चीज है।
डरबन में चहल और कुलदीप को एमएस धोनी से नियमित सलाह मिलती रही। विकेटकीपर बल्लेबाज गेंदबाजों को महत्वपूर्ण सलाह देने की बेस्ट पोजीशन पर होता है और यह भी सभी जानते हैं कि एमएस धोनी इस मामले में माहिर हैं। वह विकेट के पीछे से युवाओं की काफी मदद करते दिखते हैं।
धोनी की सलाह विकेट के पीछे से सुनाई देती हैं। कुलदीप यादव ने पहले वन-डे में जेपी डुमिनी को बेहतरीन गूगली डालकर बोल्ड किया। धोनी को इसके बाद यह कहते हुए सुना गया, ‘मेरे तरह इसको (डुमिनी) को भी समझ नहीं आया।’
पहले वन-डे के बाद कुलदीप यादव ने धोनी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘धोनी भाई बड़े हैं। उनके रहते आपको सिर्फ 40 प्रतिशत अपनी जिम्मेदारी पूरी करने की जरुरत होती है। 60 प्रतिशत वो आपको करके देते हैं। वह बल्लेबाज का दिमाग पढ़ना जानते हैं और इसी का फायदा मिलता है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal