रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने पूर्वोत्तर राज्य असम में विभिन्न क्षेत्रों में ढाई हजार करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है। शनिवार को यहां एडवांटेज असम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उन्होंने कहा कि यह निवेश खुदरा, पेट्रोलियम, टेलीकॉम, पर्यटन और खेल के क्षेत्र में होगा। इससे अगले तीन साल के दौरान राज्य में कम से कम 80 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि समूह राज्य के सभी 145 तहसील मुख्यालयों में अपने दफ्तर खोलेगी। इससे पहले राज्य में 20 हजार नौकरियां पैदा की हैं। समूह इसे बढ़ा कर एक लाख तक पहुंचाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि समूह राज्य के सभी 145 तहसील मुख्यालयों में अपने दफ्तर खोलेगी। इससे पहले राज्य में 20 हजार नौकरियां पैदा की हैं। समूह इसे बढ़ा कर एक लाख तक पहुंचाना चाहता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal