अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि मुंबई के एक युवक ने ऑनलाइन आईफोन 8 खरीदा था लेकिन उसको डब्बे में साबुन की टिकीया मिली है। युव का नाम तबरेज महबूब नागरली है और उसने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है।मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक तबरेज ने 21 जनवरी को फ्लिपकार्ट से ईएमआई के जरिए iPhone 8 ऑर्डर किया था और उसके अगले दिन फ्लिपकार्ट की ओर से फोन की डिलिवरी हुई लेकिन जब पैकेज खोला गया तो उसमें आईफोन 8 के बजाय साबुन की टिकीया मिली। तबरेज ने बताया कि उसने पैकेज को दो लोगों के सामने खोला और उसमें से पिंक कलर का साबुन निकला।
उसके बाद तबरेज ने फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर में इसकी शिकायत की तो कंपनी ने 25 जनवरी तक मामले को सुलझाने का वादा किया लेकिन 29 जनवरी तक कोई रिप्लाई नहीं आया। इसके बाद फिर से कॉल करने पर युवक को कंपनी ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया।
इसके बाद तबरेज ने बायकूला पोलिस स्टेशन में फ्लिपकार्ट के खिलाफा धोखाधड़ी की शिकायत की है। स्टेशन के पुलिस स्टेशन पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश शिंगटे ने बताया कि वे जल्द ही डिलिवीरी ब्वॉय से इस मामले में पूछताछ करेंगे। वहीं फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने बताया है कि वे भी मामले की छानबीन कर रहे हैं।