Xiaomi ने घटाई Redmi Note 4 की कीमत, अब हुआ सस्ता

Xiaomi ने घटाई Redmi Note 4 की कीमत, अब हुआ सस्ता

Xiaomi के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 पर फिर से कंपनी ने कीमत में कटौती की है. हालांकि ये कीमत में कटौती केवल Redmi Note 4 के 64GB स्टोरेज और 4GB रैम वर्जन पर की गई है. कंपनी ने दूसरी बार इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. इस तरह अब इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये हो गई है. ग्राहक इस कटौती का फायदा केवल Mi.com, Amazon और Flipkart से उठा पाएंगे.Xiaomi ने घटाई Redmi Note 4 की कीमत, अब हुआ सस्ता

याद के तौर पर बता दें Redmi Note 4 को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. इसे 2GB रैम + 16GB स्टोरेज, 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था. इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये , 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई थी.

जानें कैसा है ये स्मार्टफोन:

मेटल बॉडी वाले Redmi Note4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन में 625 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. डुअल सिम वाला नोट4 MIUI 8 बेस्ड एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा.

स्पीकर की बदली जगह

फोन Redmi Note4 की मोटाई 8.4mm है जबकी Note3 की 8.54mm थी. Note 4 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है. इसे ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है. 

कैसा है फोन का कैमरा

अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.

कनेक्टिवि‍टी फीचर्स

क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB दिया गया है. फोन सभी डिवाइस से क्नेक्ट हो जाने वाला रिमोट सेंसर फीचर से लैस है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com