ताजमहल पर उठे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार पूरी सतर्कता बरती है। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की झांकी में ताज महल नजर आएगा। यूपी सरकार के नए साल के कैलेंडर में भी जुलाई के महीने वाले पेज पर ताजमहल को जगह दी गई है। साथ ही झांकी में गोरखनाथ पीठ भी नजर आएगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ इसी पीठ के मंहत है। लखनऊ का प्रसिद्ध रूमी दरवाजा भी यूपी की झांकी में शामिल होगा।
बता दें कि कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से एक बुकलेट जारी की गई, जिसमें ताज महल को जगह नहीं मिली थी। इसके बाद इस पर विवाद शुरू हो गया और इसमें कुछ आलोचकों ने धर्म का ऐंगल भी जोड़ दिया था। विवाद के दौरान एसपी लीडर आजम खान ने बयानबाजी की तो जवाब में सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी इसको लेकर विवादित बयान दिया था। इस बवाल से लगता है योगी सरकार ने सीख लिया है और झांकी में ताज को जगह दी है।
इस बार की झांकी में पिछले साल अयोध्या में दिवाली के मौके पर हुए दीप उत्सव को भी जगह दी गई है। अयोध्या में 2019 में होनेवाले कुंभ को भी झांकी में स्थान दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ताज महल में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का स्वागत करेंगे।