बिग बॉस 11 के विनर का नाम रविवार देर शाम अनाउंस हो गया है । पिछले कई हफ्तों से चल रहा यह सफर आखिरकार खत्म हो गया । कहा जा रहा है कि लड़ाई शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच में ही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपके फेवरेट कंटेस्टेंट कितने पढ़े-लिखे हैं। अगर बात करें शिल्पा शिंदे की तो उन्होंने मुंबई से साइकोलॉजी मेंग्रैजुएशन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने डांस अकैडमी भी जॉइन की। शुरू से ही उनका ऐक्टिंग की ओर रुझान था जिसके बाद इसी क्षेत्र में उन्होंने अपना करियर भी बनाया।
बिग बॉस 11: जानें, कितना पढ़े-लिखे हैं ये 2 टीवी सेलेब्रिटी
वहीं, दूसरी प्रतियोगी हिना खान ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से जबरदस्त कामयाबी बटोरी। वह शुरू से एक पत्रकार बनना चाहती थीं। अपने स्कूली दिनों में उनका इंट्रेस्ट सिंगिंग, पेंटिग और दूसरी कल्चरल ऐक्टिविटीज में था। उन्होंने सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से एमबीए की डिग्री ली है।