सबकी चहेती भाबीजी शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 अपने नाम कर चुकी हैं. 14 जनवरी को हुए ग्रैंड फिनाले के दिन वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस खास मौके पर शिल्पा शिंदे ने लॉन्ग गोल्डन गाउन पहना था. गोल्डन कलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इस लुक में उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. बिग बॉस हाउस में यह उनका अब तक का बेस्ट लुक था. लेकिन गौर फरमाने वाली बात यह है कि शिल्पा की यह ड्रेस शाहरुख खान की बेटी सुहाना के पिछले साल हैलोवीन पार्टी की गोल्डन ड्रेस से काफी हद तक मिलती-जुलती है.
bigg boss 11: फिनाले में शिल्पा ने Copy की सुहाना की गोल्डन ड्रेस, ये है सबूत
दोनों की गोल्डन ड्रेस काफी हद तक एक जैसी है. सिर्फ एक अंतर है, वह ये कि सुहाना की ड्रेस शॉर्ट थी और शिल्पा की लॉन्ग. दोनों की ड्रेस का कलर लाइट ब्राउन है जिसपर गोल्डन सीक्वेंस का हैंडवर्क किया गया है.
शिल्पा शिंदे और सुहाना खान के मेकअप में भी काफी समानता देखी गई. दोनों का ही मेकअप काफी लाइट था. शिल्पा ने भी सुहाना की तरह स्मोकी आईमेकअप लिया. दोनों के बाल खुले हुए दिखे.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना के इस लुक की भी काफी तारीफें हुई थीं. पार्टी में बॉडीकॉन गोल्डन ड्रेस में नजर आईं सुहाना का यह मेकओवर पहली बार फैंस ने देखा. सुहाना इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर उनका यह लुक चर्चा में रहा था.
वैसे क्रिएटिविटी के फील्ड में समानता देखी जानी कोई नहीं बात नहीं हैं. क्योंकि शिल्पा शिंदे और सुहाना खान काफी पॉपुलर हैं इसलिए ऐसी समानताएं लोगों के बीच वायरल हो जाती हैं.
बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने अपने प्लान्स के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि अब उनका आधा समय फैंस का शुक्रिया अदा करने में जाएगा. फिर मैं होलीडे पर जाऊंगी. मैंने बहुत काम किया है बिग बॉस के घर में.