शिल्पा ने नहीं किया हिना को माफ, बोलीं- चेहरा नहीं देखूंगी कभी

शिल्पा ने नहीं किया हिना को माफ, बोलीं- चेहरा नहीं देखूंगी कभी

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर खि‍ताब ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. घर में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देने वाले कंटेस्टेंट बाहर आकर क्या करते हैं, ये सवाल सभी के जहन में है.शिल्पा ने नहीं किया हिना को माफ, बोलीं- चेहरा नहीं देखूंगी कभी

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शिल्पा से पूछा गया कि क्या आप हिना से सारी कड़वाहट भुलाकर दोस्ती करेंगी? इसके जवाब में शिल्पा ने यह साफ कर दिया कि ‘मैं हिना खान से अपनी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती.

उनका मानना है कि किचन का सारा काम जानते हुए हिना खान ने कुछ भी काम नहीं किया, जबकि मुझे कुछ भी मालूम नहीं होते हुए सारा खाना बनना पड़ा. उसने कभी भी इस बात की परवाह नहीं की कि मुझे कितना काम करना पड़ रहा है. इससे पहले तक मैंने 18 या 19 लोगों के लिए कभी भी खाना नहीं बनाया था.’

इसके अलावा बिग बॉस के सफर पर बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘आकाश ददलानी और अर्शी खान से हुआ झगड़ा मेरे लिए पूरे शो के दौरान सबसे बड़ा झटका रहे.’

शो की शुरुआत में जब पूरा घर शिल्पा शिंदे के खिलाफ हो गया था तो आकाश ददलानी और अर्शी खान ने उनका साथ दिया था. लेकिन कुछ वक्त के बाद तीनों में झगड़ा हो गया.

पूरे सीजन के दौरान शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच दोस्ती देखने को नहीं मिली. हिना खान ने पहले हफ्ते में ही शिल्पा शिंदे को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. बिग बॉस के घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी शिल्पा शिंदे हिना खान के निशाने पर रहीं.

वहीं जब हिना से पूछा गया कि वो शिल्पा के साथ कैसे रहेंगी? उनका कहना था कि जो भी लड़ाईयां थीं वो घर त‍क हैं. बाहर आने पर मैंने सब भुला दिया है. हम सब दोस्त हैं.

 

 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com