चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में वनप्लस 5टी का लावा रेड एडिशन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 20 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन से खरीदा जा सकेगा।
इस फोन में दो कैमरे वाला सेटअप दिया गया है जो वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है जिसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया गया है। OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से वनप्लस 5 वाला ही है।
यह भी 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। OnePlus 5T ऐंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज है