BIGG BOSS 11 : हिना का फेवरेट कप तोड़ने को तैयार हुई शिल्पा शिंदे

BIGG BOSS 11 : हिना का फेवरेट कप तोड़ने को तैयार हुई शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 11 का ये फिनाले वीक चल रहा है और इसमें अभी एक और एविक्शन बाकि है. आज रात ही 5 कंटेस्टेंट में से एक बाहर हो जायेगा. अब देखना ये है कि कौन है ये नया जो घ रसे बाहर होने वाला है. फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं घर में वापस लौट कर आयी अर्शी खान की, जिन्होंने आते ही घर में लड़ाई करवा दी. BIGG BOSS 11 : हिना का फेवरेट कप तोड़ने को तैयार हुई शिल्पा शिंदे

दरअसल, अर्शी को घर में एक टास्क करवाने के लिए बुलाया गया है और अर्शी इस टास्क को चला रही हैं. इस टास्क का नाम भी दिया गया है ‘अर्शी चाहती है’. आपको बता दे इस टास्क में मतलबी बन जाना है और एक दूसरे की चीज़ों को तोडना फोड़ना है. इसी दौरान जब शिल्पा की बारी आयी तो उसने हिना खान के फेवरेट कप शेरखान को तोड़ने लगी. इसी के बाद दोनों में काफी बहस छिड़ गयी और इस बात पर हिना ने शिल्पा को रोकने की कोशिश भी की.

इसमें वो ये बोली, ‘शिल्पा ऐसा मत करो.’ वहीँ शिल्पा ने कहा कि ‘मुझे बहुत देवी-देवी कहती हो ना अब बताऊंगी ‘मीन'(मतलबी) क्या होता है.’ इतना ही नहीं इस टास्क में शिल्पा पहले विकास की फेवरेट जैकेट को फाड़ने के लिए एयर हो गयी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com