सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में फिर बीआरडी (बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज) कॉलेज में लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है। यहां बीआरडी के प्रिंसिपल ऑफिस में आग की एक घटना से हड़कंप मच गया है। बता दें कि आगजनी की ये घटना सुबह हुई जिसके बाद पूरे कंपस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने हालत पर काबू पाने की कोशिश की और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा लिया गया।
आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। इससे पहले पिछले साल ही अगस्त में भी बीआरडी कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच चुका है। तब लापरवाही की वजह से 63 नवजात बच्चों की मौत हुई थी, इस दुर्घटना की मुख्य वजह अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होना बताया गया था। इस दुर्घटना के बाद से प्रदेश सरकार पर कई संगीन आरोप भी लगे, जिसमें सूबे की योगी सरकार पर विपक्ष का तगड़ा प्रहार भी देखने को मिला था।
बड़े अस्पतालों में लापरवाही का उदाहरण बना गोरखपुर का बीआरडी कॉलेज पिछले कई महीनों से सीएम योगी और प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बना हुआ है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों के मौत की खबर के बाद ही यूपी के अन्य जिलों में भी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
वहीं बात करें बीआरडी कॉलेज प्रशासन की तो अभी आगजनी की इस दुर्घटना पर भी कोई जवाब नहीं आया है। इस दुर्घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है, वहीं इस हादसे में हुए नुकसान का भी पूरा आंकलन शुरू कर दिया गया है।