स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Panasonic ने 9,000 रुपये से कम कीमत में Eluga Ray 530 हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे अमेजन समेत कई ऑनलाइन मार्केटप्लेसेज पर उपलब्ध कराया जाएगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए Lenovo K9 से होगी। इसकी कीमत भी 8,999 रुपये है।
Panasonic Eluga Ray 530 के फीचर्स
यह फोन ड्यूल-सिम है। यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×720 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ ऑटोफोक्स लेंस और एलईडी फ्लैश मौजूद है। इसके रियर कैमरा में बोकेह इफेक्ट, टाइम-लैप्स और ऑटो सीन डिटेक्शन सपोर्ट मौजूद है। वहीं, फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी फ्लैश के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी, 3.5mm हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Lenovo K9 से होगी टक्कर
यह फोन ZUI 3.9 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। साथ ही इसकी स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा औफ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। ड्यूल रियर कैमरा के साथ इसके फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट और रियर कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।