जनवरी महीने में ठंड ने रिकार्ड तोड़ दिया है। अगर पिछले 80 साल पर नजर डाली जाए, तो 25 जनवरी सातवीं बार सबसे ठंडा दिन रहा। छह बार तक अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस से कम तक पहुंच गया है। अनुमान है कि 29 जनवरी तक कोहरे के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
अलीगढ़ में कड़ाके की सर्दी ने इस बार पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर कर दिए हैं। मौसम विज्ञानी डॉ. अशरफ अली के अनुसार जनवरी में अलीगढ़ में वर्ष 1944 से लगातार तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है। अब तक यहां सिर्फ छह बार ही जनवरी में अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। इस बार सातवीं बार अधिकतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
25 जनवरी को अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे के चलते यातायात प्रभावित रहा। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव तापते नजर आए। डॉ. अशरफ अली ने बताया कि 29 जनवरी तक कोहरे के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
घंटों देरी से पहुंचीं ट्रेनें
रेलवे ने कोहरे को देखते हुए लिच्छवी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। महाबोधि एक्सप्रेस 19 घंटे, कैफियात एक्सप्रेस 14 घंटे, सीमांचल 13 घंटे, मगध एक्सप्रेस आठ घंटे, कालका एक्सप्रेस सात घंटे, नंदन कानन पांच घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस चार-चार घंटे की देरी से पहुंची।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal