लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। इसी के साथ-साथ सारी पार्टियां जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस की तरफ से यूपी मेंं सीएम चेहरा कौन होगा ये तो साफ हो चुका है। लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हाल ही में एक ऑनलाइन सर्वे किया गया। इस सर्वे में ये सामने आया कि यूपी की जनता चाहती है पीएम मोदी गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को बीजेपी की सीएम चेहरा बनाए।
योगी आदित्यनाथ जनता की पहली पसंद
इस सर्वे में यूपी की जनता ये पूछा गया था कि बीजेपी का यूपी में सीएम चेहरा कौन होना चाहिए। जिसपर लोगों ने सबसे ज्यादा योगी का नाम लिया। कुछ लोगों ने वरुण गांधी और कुछ ने स्मृति ईरानी का भी नाम लिया। लेकिन 70 से 80 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को सीएम चेहरा बनाने की बात कही है। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी भी योगी को ही सीएम चेहरा बनाने की सोच रहे हैं। और आने वाले दिनों में वो इसका ऐलान भी कर सकते हैं।
वरुण गांधी को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की थी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal