New Delhi : भारत अजूबों का देश है। मेरठ के एक 8 साल के बच्चे करन की लंबाई 6 फुट 7 इंच हैं। खास बात यह है कि बच्चे की मां समेत दोनों का नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इस भिखारी को देखते ही लड़की को हो गया प्यार गले से लगाया और कहा अब नही…
इस भिखारी को देखते ही लड़की को हो गया प्यार गले से लगाया और कहा अब नही…
करन के बारे में दावा है कि यह दुनिया का सबसे लंबा बच्चा है। करन जहां भी जाता है तो उसे देख कर हर कोई सोचने को मजबूर हो जाता है। करन की लंबाई बॉलिवुड के बड़े मियां अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा है।.jpg) देखे वीडियो: उसका दुपट्टा उतारा, फिर आगे पीछे से नोचने लगे ये हैवान,वो छटपटाती रही और…
देखे वीडियो: उसका दुपट्टा उतारा, फिर आगे पीछे से नोचने लगे ये हैवान,वो छटपटाती रही और…
पैदा होने से लेकर अब तक करन की लंबाई किसी न किसी वजह से आड़े आती रही है। स्कूल में दाखिले की बात करें या फिर बच्चों के साथ खेलने की, हर जगह उसे कुछ न कुछ कठिनाई का रोजाना सामना करना होता है। लेकिन अब करन काफी हद तक इन सब परेशानियों से बाहर निकल चुका है।
आज करन को गर्व है कि अपनी उम्र में सबसे लंबा होने का विश्व रेकॉर्ड उसके नाम दर्ज है। मेरठ में गिनेस बुक ऑफ द वर्ल्ड रेकॉर्ड में मां स्वेतलाना और बेटे करन दोनों का का नाम दर्ज हुआ है। बता दें कि करन की मां स्वेतलाना के नाम ये रेकॉर्ड साल 2008 में दर्ज हो गया था। बेटे को सबसे हैवी बेबी का भी अवॉर्ड मिल चुका है। स्वेतलाना दुनिया की सबसे लंबी महिलाओं में से एक हैं। बेटे करन की लंबाई भी मां स्वेतलाना जितनी ही है। गिनेस बुक में नाम दर्ज होने के बाद से इन्हें तमाम ऐडवर्टाइजिंग कंपनियों और फिल्मों से ऑफर आ रहे हैं। स्वेतलाना का भी मन फिल्मों में काम करने का है, उनकी इच्छा है कि वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में एक बार जरूर काम करें। उनका कहना है कि कई फिल्मों, ऐडवर्टाइजमेंट कंपनियों से उनकी बात भी चल रही है, लेकिन शर्तों की वजह से वह ज्यादा नहीं बता पा रही।
गिनेस बुक में नाम दर्ज होने के बाद से इन्हें तमाम ऐडवर्टाइजिंग कंपनियों और फिल्मों से ऑफर आ रहे हैं। स्वेतलाना का भी मन फिल्मों में काम करने का है, उनकी इच्छा है कि वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में एक बार जरूर काम करें। उनका कहना है कि कई फिल्मों, ऐडवर्टाइजमेंट कंपनियों से उनकी बात भी चल रही है, लेकिन शर्तों की वजह से वह ज्यादा नहीं बता पा रही।.jpg) स्वेतलाना का कहना है कि उन्हें खाने का बहुत शौक है। इस साथ ही उन्हें योगा करने और खेलने का भी शौक है। स्वेतलाना ने बताया कि उन्हें जब समय मिलता है तो वो योगा करती हैं, खेलती हैं साथ ही खाना भी बनाती हैं। बेटे करन का बहुत बिजी शेड्यूल रहता है। क्योंकि कभी डॉक्टरों से मिलना, कभी बाहर जाना लगा रहता है। स्वेतलाना का खुद का कद 7 फुट 2 इंच है।
स्वेतलाना का कहना है कि उन्हें खाने का बहुत शौक है। इस साथ ही उन्हें योगा करने और खेलने का भी शौक है। स्वेतलाना ने बताया कि उन्हें जब समय मिलता है तो वो योगा करती हैं, खेलती हैं साथ ही खाना भी बनाती हैं। बेटे करन का बहुत बिजी शेड्यूल रहता है। क्योंकि कभी डॉक्टरों से मिलना, कभी बाहर जाना लगा रहता है। स्वेतलाना का खुद का कद 7 फुट 2 इंच है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
