बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 सुनिश्चित की है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे भर्ती प्रक्रिया पूरी करने से पहले महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि से अवगत जरूर हों। बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 18 फरवरी, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी, 2020
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी, 2020
आयु सीमा – इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए – 200 रुपये
केवल बिहार राज्य के एससी / एसटी / महिला उम्मीदवारों के लिए – 50 रुपये
ऐसे भरें आवेदन शुल्क – आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम किया जा सकता है।
विज्ञापन संख्या – 03 to 16/2019
नौकरी का स्थान – बिहार
पदों का विवरण –
जनरल मेडिकल ऑफिसर (जीएमओ) – 4012 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) – 2425 पद
जनरल मेडिकल ऑफिसर के लिए – उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो।
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर – उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो और साथ ही किसी भी प्रासंगिक विषय में परास्नातक की डिग्री या डिप्लोमा हो।