बॉलीवुड के दबंग खान अपनी अगली फिल्म ‘किक 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब तक साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के लिए सलमान के अपोजिट किसी एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया था। खबरों की माने तो जल्द अब इस राज से पर्दा उठ सकता है।कहा जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडिस को रिप्लेस करने वाली हीरोइन इससे पहले सलमान की एक या दो नहीं बल्कि 6 फिल्में रिजेक्ट कर चुकी हैं। किसी को भी यह सुनकर हैरानी होगी कि ऐसी कौन सी हीरोइन है जो सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती है।
बता दें कि यह हीरोइन कोई और नहीं बल्कि राजा रतन सिंह की पत्नी पद्मावती है। हालांकि जैकलीन फर्नांडिस और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला में अच्छे रिश्ते हैं। बावजूद इसके साजिद सलमान के साथ किसी नई हीरोइन को लेना चाहते हैं।
खास बात यह है कि सलमान खान भी पहले कह चुके हैं कि ‘किक 2’ में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नहीं दिखाई देंगी। ‘किक 2’ एक नई कहानी है, जिसमें नए किरदार हैं। इस फिल्म के लिए साजिद ऐसी हीरोइन चाहते हैं जिसने सलमान के साथ पहले कोई फिल्म नहीं की हो ताकि पर्दे पर दर्शकों को फ्रेश जोड़ी देखने को मिले। सूत्रों की माने साजिद सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार कर रहे हैं।