एमपी के बड़वानी जहाँ 6 साल की मासूम की दर्दनाक हत्या कर दी गई है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मालवन गांव के एक खेत में 6 वर्षीय बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई और इस मामले में बताया गया है कि बच्ची के शरीर पर चोट के निशान हैं उसके मुंह में मिट्टी और लकड़ी ठुंसी हुई थी.
इसी के साथ कहा जा रहा है कि बालिका के साथ बलात्कार हुआ है लेकिन अब तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है या नहीं..?
इस मामले में जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली वह जानकारी के मिलते ही टीम और एफएसएल की टीम के साथ वहां गए और जांच शुरू कर दी.
6 वर्षीय बच्ची मंगलवार शाम से अपने घर से गायब हो गई थी और मासूम के परिवार वाले उसे मंगलवार पूरी रात खोजते रहे लेकिन मासूम नहीं मिला. बीते बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों को खेत में बच्ची की लाश दिखाई दी और फिर ग्रामीणों ने मासूम के परिजनों को सूचना दी. उसके बाद सभी वहां गए.
वहीं इस मामले में जांच करने वाले अफसर के मुताबिक, ”पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा होगा कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था या नहीं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
बच्ची के गुप्तांग में भी कपास के फूल और मिट्टी मिली है.” इसी के साथ पुलिस ने कहा कि, ”ये सामान्य मानसिकता के शख्स का काम नहीं हो सकता. आरोपित का सबुत नहीं मिला है, लेकिन वह जो भी है, जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.”