अप्रैल में घरेलू यात्री कारों की बिक्री में 17.36 फीसदी का इजाफा देखा गया। उद्योगों से प्राप्त आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कुल 1,90,788 कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के अप्रैल में 1,62,566 कारों की बिक्री हुई थी।
वहीं, समीक्षा अवधि में अन्य खंडों में जैसे यूटिलिटी वाहनों के खंड में बिक्री में 13.71 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 70,691 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के अप्रैल में 62,170 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हालांकि इस दौरान वैन की बिक्री में 6.93 फीसदी की गिरावट आई और कुल 16,123 वाहनों की बिक्री हुई।
वहीं, समीक्षा अवधि अन्य घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 14.68 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 2,77,602 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अप्रैल में कुल 2,42,060 वाहनों की बिक्री हुई थी।