5100mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 5 स्टार ड्रॉप प्रोटेक्शन वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च

ऑनर जल्द ही भारत में Honor X7c 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। यह अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। टीजर के अनुसार इसमें ग्रीन फिनिश 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले होगा। वैश्विक बाजार में यह पहले से ही लॉन्च हो चुका है जिसमें 5100mAh की बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है। इसमें एंड्रॉयड 14 आधारित MagicOS 8.0 होगा।

Honor भारत में जल्द ही Honor X7c 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर दिया है। इस फोन को कंपनी ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च हो चुका है। ऑनर का यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा। अपकमिंग Honor X7c 5G स्मार्टफोन के टीजर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन ग्रीन फिनिश, स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल और 50MP रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा।

Honor X7c 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में यह पहले ही लॉन्च हो चुका है, जिससे इसकी स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Honor X7c 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Honor X7c 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 5100mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट लेंस दिया जाएगा। ऑनर का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर रन करता है। इस फोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी।

ऑनर के अपकमिंग फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह फोन IP64 रेटिंग मिलेगी। इस फोन को ड्रॉप रजिस्टेंस में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। उम्मीद है Honor X7c 5G स्मार्टफोन भारत में ग्लोबल वेरिएंट्स वाले स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

ग्लोबल मार्केट में ऑनर का यह फोन ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Honor X7c 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com