Realme ने अपने लेटेस्ट बजट फोन Realme C63 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई खास फीचर्स मिलते हैं जिसमें 5000mAh की बैटरी Unisoc T612 चिपसेट 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट 8GB रैम और 90Hz रिफ्रेस रेट जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। यहां हम इस डिवाइस की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानेंगे।
जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया बजट फोन Realme C63 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया गया है। आपको बता दें कि इस फोन में कई खास बाते हैं, जो इसे अपने बजट के बेहतरीन फोन की लिस्ट में शामिल करती है।
Realme C63 को शुक्रवार को पेश किया गया । कंपनी के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन में आपको Unisoc T612 चिपसेट 8GB तक रैम, 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज, 5,000mAh की बैटरी, 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 50MP कैमरा जैसी कई सुविधाएं दी जाएगी। आइये इसक बारे में जानते हैं।
Realme C63 की कीमत
- कीमत की बात करें तो Realme C63 के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत IDR 1,999,000 यानी लगभग 10,000 रुपये रखी गई है।
- वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत IDR 2,299,9000 यानी लगभग 12,000 रुपये तय की है।
- यह डिवाइस 5 जून से इंडोनेशिया में लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में सेल पर जाएगा।
Realme C63 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इसमें 6.74-इंच HD+ (1,600×720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 450nits की पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
प्रोसेसर- Realme C63 ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट मिलता है , जिसे माली-G57 GPU और 8GB तक रैम , 8 GB वर्चुअल RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
कैमरा- Realme ने Realme C63 पर 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया है। इस डिवाइल में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का सैल्फी कैमरा है।
बैटरी – Realme C63 45W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी खासियत है कि यह एक मिनट के चार्ज से एक घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 38 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।