स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने एक नया 5G हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Vivo Z6 5G है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत एंड्रॉइड 10 के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा जैसा कि कंपनी ने पहले जानकारी दी थी यह फोन लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आता है। यह तकनीक कंडक्टिव कॉपर और थर्मल जेल को कम्बाइन कर इस्तेमाल करती है। इसके जरिए गेमिंग जैसे टास्क्स के दौरान फोन का तापमान मैनेज करने में मदद मिलेगी।
Vivo Z6 5G की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरज वेरिएंट की कीमत 2198 चीनी युआन यानी करीब 22,000 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2598 चीनी युआन यानी करीब 26,000 रुपये है। इसे सिल्वर और आइस एज कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे 29 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है।
Vivo Z6 5G के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। इसमें 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। वहीं, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.74 फीसद है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित FuntouchOS पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम भी दी गई है। इसके अलावा 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा और चौथा 2 मेगापिक्सल के हैं जो मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ आते हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.48 है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जिसे 44W सुपर प्लैश चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया गया है।