कानपुर में ब्रह्मानंद (बीएनडी) महाविद्यालय में नियुक्तियों के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। कॉलेज के पूर्व अस्थायी कर्मचारी शशांक शुक्ला ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर प्राचार्य पर लाखों रुपये की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था। मामले में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुदीप सक्सेना ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच की मांग की थी।
इस पर प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) संजय प्रसाद ने प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मामले के शिकायतकर्ता शशांक ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक द्विवेदी ने उनसे स्थायी नौकरी देने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत देने से इन्कार पर उन्हें सेवा से हटा दिया गया।
15 से 32 लाख तक लेकर की जा रही हैं नियुक्तियां
उनकी जगह अन्य व्यक्तियों की नियुक्ति की गई। उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि जब ये नियुक्तियां की गईं, उस समय कॉलेज प्रबंध समिति का अनुमोदन समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए नियुक्तियां जारी रहीं। शशांक ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि कॉलेज में 15 से 32 लाख रुपये तक लेकर नियुक्तियां की जा रही हैं।