5000 mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला फोन 6000 रुपये से भी कम में खरीदना चाह रहे हैं तो Moto G04 आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। इसमें कम कीमत में ही कई तगड़ी खूबियां ऑफर की गई हैं। फोन को तीन कलर ऑप्शन में बैंक ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
इस दीवाली अगर आप सस्ते दाम में बड़ी बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Motorola G04 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 6000 रुपये से भी कम है। इसके साथ ही दीवाली फेस्टिव सेल ऑफर के दौरान कंपनी कई बेनफिट भी ऑफर कर रही है। अगर बजट में फोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का यह फोन तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ बेहद ही कम कीमत में ऑफर किया जा रहा है।
सिर्फ 5,599 रुपये खरीदें तगड़ा फोन
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है। रैम को 16 GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें सेटिन ब्लू, सीन ग्रीन और सनराइज कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। फोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट कीमत फ्लिपकार्ट पर केवल 5,599 रुपये है।
इस फोन को दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा गया है। मोटोरोला के इस फोन का दूसरे वेरिएंट 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज में भी मौजूद है, जिसकी कीमत 6499 रुपये है। यानी फेस्टिव सीजन सेल के दौरान 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट सस्ते में खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल के दौरान 8 जीबी रैम वाले डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस फोन को 5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
बैंक डिस्काउंट के साथ ही मोटोरोला के इस फोन को एक्सचेंज के साथ और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी पुराने फोन पर 4050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है। हालांकि, यह आपके पुराने मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Motorola G04: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 720 x 1612 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
प्रोसेसर: फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट पर चलता है, जिसे Mali-G57 MP1 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा: रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें 1080p@30fps को सपोर्ट करने वाला 5MP का सेल्फी सेंसर मिलता है।
बैटरी और चार्जिंग: इसमें 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं।