500 किलो का बम मिलने से मचा हड़कंप!

500 किलो का बम मिलने से मचा हड़कंप!

अगर आप को एक बम दिख जाये तो आपके पसीने छूट जायेंगे और अगर बम 500 किलो का हो तो मामला और संगीन हो जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का एक बम बर्लिन में सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास मिला है. जो 500 किलो वजनी है. बम के मिलने की ख़बर के बाद से ही बर्लिन में अफरा तफरी मच गयी.500 किलो का बम मिलने से मचा हड़कंप!

बम को डिफ्यूज करने पहुंची टीम ने किसी अनहोनी को टालने के लिए रेलवे स्टेशन और इमारत के आसपास के 800 मीटर के दायरे में आने वाले सभी इलाकों को खाली करवा दिया गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जर्मनी में बम मिला है. एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने युद्ध के 70 साल बाद मिले 500 किलोग्राम के बम को निष्क्रिय करने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है. रेलगाड़ियों, ट्रॉम और बसों को रोक दिया गया है या उनके मार्ग बदल दिए गये हैं.

अधिकारी के अनुसार, बर्लिन का केन्द्रीय रेलवे स्टेशन से रोज लभगभ 3 लाख लोग यात्रा करते हैं. इस रास्ते को बंद कर लोगों को दूसरे रास्ते पर भेज दिया गया है. इसके अलावा आस-पास के सभी रिहायशी इलाकों और कार्यालयों से लोगों को दूसरी जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. पुलिस ने लोगों से कहा है कि जब तक अनुमति न दी जाए तब तक वे वापस उस क्षेत्र में न आएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com