5 मई तक पूरे भारत में कोरोना के कहर से 1373 लोगों की मौत

कोरोना की वजह से अब तक कुल 1373 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा पूरे देश का है, जिसमें कुल 28 राज्य और 8 केंद्रशासित प्रदेश हैं. इनमें भी कई राज्य ऐसे हैं, जहां मौतों का आंकड़ा 500 के पार है.

वहीं कई ऐसे भी राज्य हैं, जहां कोरोना की वजह से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है. लेकिन अगर बात शहरों के लिहाज से करें तो इन 1373 मौतों में से दो तिहाई से ज्यादा मौतों के लिए सिर्फ और सिर्फ 13 शहर जिम्मेदार हैं. आधे से ज्यादा मौतें तो सिर्फ चार शहरों में ही हुई हैं,

इनमें सबसे पहला नाम मुंबई का है, जहां अब तक कुल 343 लोगों की मौत हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर है अहमदाबाद, जहां अब तक कुल 208 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र के एक और शहर पुणे में अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद नंबर आता है इंदौर का, जहां अब तक कुल 76 लोगों की मौत हुई है. चार शहरों का ये कुल आंकड़ा 733 तक पहुंचता है जो कोरोना की वजह से हुई कुल मौतों का आधे से भी ज्यादा है.

अगर बात दिल्ली की हो तो ये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है. इसके आसपास गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुडगांव जैसे शहर हैं. इनमें और दिल्ली में कोई अंतर नहीं है.

लिहाजा अगर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली-एनसीआर में अब तक कुल 67 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अकेले दिल्ली में 64 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की वजह से अकेले जयपुर शहर में कुल 40 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

वहीं गुजरात के एक और शहर सूरत और मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन में 30-30 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है. गुजरात के ही शहर वडोदरा में अब तक कुल 25 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. ये वो 9 शहर हैं, जिनमें कोरोना की वजह से पूरे देश की दो तिहाई से भी ज्यादा मौतें हुई हैं. इन 9 शहरों को मिलाकर कुल 925 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद में अब तक वायरस की चपेट में आकर 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं महाराष्ट्र के एक और शहर थाणे में वायरस ने 20 लोगों की जान ली है.

चेन्नई ने अब तक इस वायरस की वजह से 17 मौतें देखी हैं. वहीं मध्यप्रदेश के एक और शहर भोपाल में अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में आगरा वो शहर है, जहां यूपी में सर्वाधिक 14 मौतें हुई हैं. इन सभी आंकड़ों को मिला दें, तो भारत में हुई कुल मौतों में से 1000 से ज्यादा मौतें सिर्फ इन्हीं 14 शहरों में हुई हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com