पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में 5 स्टार होटल की सुविधाओं वाली एक धर्मशाला का निर्माण किया गया है. यह धर्मशाला सीएसआर ( को-ऑर्पोरेट समाजिक उत्तरदायित्व) के तहत आईजीआईएमएस (इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा धर्मशाला की शुरुआत की गई. यहां पर पचास रुपये में बिस्तर और बीस रुपये में भर पेट खाने की सुविधा रखी गई है.

इस धर्मशाला का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री आर के सिंह के ने किया. इसके अलावा आर के सिंह ने 10 एम्बुलेंस की सुविधा भी दी है. साथ ही आगे 15 और एम्बुलेंस देने का वादा किया है. जिन्हें सभी जिले के राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा वितरित की जाएगा. वहीं इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.
* 5420 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बने इस विश्राम सदन की क्षमता 256 बैड की है जिसे 15 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.
* सफेद दूधिया रंग में तैयार इस बिल्डिंग की इमारत चार मंजिला है जिसमें रिसेप्शन, डाइनिंग हॉल, कैफेटेरिया, किचन, कॉमन हॉल का निर्माण किया गया है.
* इस धर्मशाला की विशेषता ये भी है कि इसके प्रत्येक मंजिल पर वाटरप्यूरिफायर लगा हुआ है साथ ही बाथरूम में गीजर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
* इस बिल्डिंग के हर कमरे में एक बाल्कनी और बेड उपलब्ध होंगे जो फर्नीचर आदि से सुसज्जित होंगे.
* यहां ठहरने वाले मरीजों के लिए बहुत ही कम दर पर बेड और भोजन की सुविधा भी की गई है. यहां पर महज 50 रुपये में बेड और 20 रुपये में शुद्ध पौष्टिक भोजन दिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal