5 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च

MWC 2019 में एक इवेंट के दौरान HMD ग्लोबल ने आज अपने नए स्मार्टफोन्स के लाइनअप को लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट के दौरान एचएमडी ग्लोबल ने आज दुनिया के पहले 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को लॉन्च किया है. इवेंट के दौरान एक फीचर फोन और चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. इस लाइनअप में Nokia 9 PureView के अलावा Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1.1 Plus और फीचर फोन Nokia 210 को लॉन्च किया गया है.

Nokia 210 फीचर फोन की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें इंटरनेट ऐक्सेस सपोर्ट और खुद का ऐप स्टोर दिया गया है. Nokia 210 की कीमत USD 35 (लगभग 2,500 रुपये) रखी गई है. Nokia 1.1 Plus की बात करें तो ये Nokia 1 की ही अपग्रेडड वर्जन है और इसमें काफी बदलाव किया गया है. ये एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड गो डिवाइस है. इसमें 1GB रैम के साथ 8GB और 16GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने इसकी कीमत USD 99 (लगभग 7,000 रुपये) रखी है.

आगे बढ़ते हुए Nokia 4.2 और Nokia 3.2 की बात करें तो ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स हैं. इनमें ट्रेंडी वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. खास बात ये है कि इनके साइड में एक नोटिफिकेशन लाइट पावर बटन में दिया गया है. साथ ही यहां डेडीकेटेड बटन गूगल असिस्टेंट के लिए भी दिया गया है. Nokia 4.2 में 5.7-इंच HD+ डिस्प्ले और Nokia 3.2 में बड़ा 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इनकी कीमत क्रमश: USD 169 (लगभग 12,000 रुपये) और USD 139 रखी गई है.

अंत में Nokia 9 PureView की बात करें तो इस स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा चर्चा थी. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके रियर 5 कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी कीमत कंपनी ने USD 699 (लगभग 50,000 रुपये) रखी है. पांचो कैमरे 12MP f/1.8 सेंसर्स हैं. इनमें तीन मोनोक्रोम लेंस हैं वहीं दो RGB लेंस हैं. ये पांचों कैमरे एक साथ फोटो क्लिक करते हैं और अंत में सारी एक फोटो जेनरेट करते हैं.

Nokia 9 PureView 60MP से 240MP के बीच डेटा जेनरेट करता है. इस स्मार्टफोन के साथ Adobe Lightroom को प्रीलोडेड दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.99-इंच 2K pOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com