उत्तर प्रदेश: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। राज्य की जनता योगी सरकार के राज में कैसे सेफ हो सकती हैं जब अखबार और टीवी के आफिस और पत्रकार तक सेफ नहीं हैं। दैनिक सांध्य टाइम्स 4PM के लखनऊ ऑफिस पर अज्ञात लोगो ने हमला किया की खबर सामने आई है।
भड़ास 4 मीडिया के मुतबिक, इस बात की पुष्टि करते हुए 4पीएम के संस्थापक और प्रधान संपादक संजय शर्मा ने भड़ास फॉर मीडिया को बताया है कि मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों को पकड़ने की जगह 4PM ऑफिस के ही एक कर्मचारी को पकड़ कर ले गई।
पुलिस की इस मामले में भूमिका निराशाजनक है। हमला करने वालों ने चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुके हैं। कुछ लोगों को लगता है कि हमारी आवाज दबा लेंगे। लेकिन हम लोग आखिरी सांस तक बेबाक पत्रकारिता के लड़ेगे।
4पीएम ऑफिस पर हमले के खिलाफ देश भर के मीडियाकर्मियों में गुस्सा है। भड़ास 4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह ने इस हमले को मीडिया को डराने और आवाज़ बन्द करने की साजिश बताया और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal