अमेजॉन के नए बजट स्मार्टफोन 10.or D आज यानी 9 फरवरी 2018 को फिर से होने वाली है। इस फोन की बिक्री अमेजॉन से दोपहर 12 बजे से होगी। शाओमी के रेडमी 5ए को इस फोन से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसका कारण यह है कि इस फोन की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है और कंपनी फोन के साथ अपने प्राइम यूजर्स को 1 साल की अतिरिक्त वारंटी भी दे रही है। बड़ी बात यह है कि रेडमी5ए में फिंगरप्रिंट नहीं है लेकिन इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
10.or D की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन को मात्र 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरियंट में मिलेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के 2 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये और 3 जीबी रैम की कीमत 5,999 रुपये है।