48MP Sony AI कैमरा वाला टेक्नो फोन 24 सितंबर को होगा लॉन्च

टेक्नो अपने ग्राहकों के लिए POP Series Smartphones में सस्ते डिवाइस पेश करता है। इसी कड़ी में कंपनी इसी सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस बार टेक्नो इस सीरीज में एक 5G फोन लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज का पिछला फोन POP 8 था जो 5849 रुपये में लिस्ट किया जाता है। अब Tecno PoP 9 5G की एंट्री होने जा रही है।

टेक्नो अपने ग्राहकों के लिए POP Series Smartphones में सस्ते डिवाइस पेश करता है। इसी कड़ी में कंपनी इसी सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस बार टेक्नो इस सीरीज में एक 5G फोन लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज का पिछला फोन POP 8 था, जो 5849 रुपये में लिस्ट किया जाता है। अब Tecno PoP 9 5G की एंट्री होने जा रही है। टेक्नो के इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हो चुका है। इसी के साथ लॉन्च से पहले की कंपनी ने फोन के कुछ की स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां दे दी हैं-

किन खूबियों के साथ आ रहा Tecno PoP 9 5G

Tecno PoP 9 5G फोन को कंपनी सेगमेंट के पहले 48MP Sony AI कैमरा के साथ ला रही है।
टेक्नो का नया फोन MediaTek D6300 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
Tecno PoP 9 5G फोन दो वेरिएंट में लाया जा रहा है। फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
नया टेक्नो फोन 120Hz डिस्प्ले के साथ एंट्री लेगा।
टेक्नो का अपकमिंग फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।
टेक्नो फोन के साथ बॉक्स में दो फ्री स्किन दी जा रही हैं।

Tecno PoP 9 5G कब होगा लॉन्च
कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा हटा दिया है। टेक्नो का यह फोन 24 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर भी हिंट दी है। इस फोन की कीमत को 4 डिजिट नंबर के साथ दिखाया गया है। फोन को X,499 रुपये के साथ शोकेस किया गया है। यानी माना जा सकता है कि टेक्नो के नए फोन की कीमत 10,499 से कम होने वाली है। यह फोन 9,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com