New Delhi: Allahabad इनामी अपराधी आफताब उर्फ नाटे को गुरुवार को इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया, अपराधी 32 सालों से मौलवी बनकर कई महिलाओं का हलाला भी करा चुका है । तमिल फिल्म में एक्टिंग कर चुके एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह की अगुवाई में बॉलीवुड स्टाइल में गिरफ्तार किया गया।
बाबा रामदेव के पतंजलि को टक्कर देंगे आध्यात्मिक गुरू
दरअसल आपको बता दें कि नाटे पिछले 32 साल से पुलिस और आम जनता की आंखों में धूल झोंककर मौलवी के रूप में छुपकर घूम रहा था। यही नहीं, इस दौरान इसने ट्रिपल तलाक की पीड़ित मुस्लिम महिलाओं का हलाला के नाम पर यौन शोषण भी किया। आफताब उर्फ नाटे पर इलाहाबाद पुलिस ने 12 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा के मुताबिक नाटे 1985 से फरार चल रहा था।
SP सिटी के मुताबिक नाटे खुद को हलाला निकाह एक्सपर्ट भी बताता था। नाटे ने 39 मुस्लिम महिलाओं का तलाक के बाद हलाला करवाया । 33 सालों में उसने खुद को सिद्ध मौलाना बताकर दर्जन से ज्यादा शागिर्दों की टीम बनाई थी। ये शागिर्द उसके तंत्र-मंत्र का प्रचार प्रसार करते थे। इस धोखेबाजी के बिजनेस के लिए उसने अपना नेटवर्क तैयार किया था। पुलिस से बचने के लिए नाटे महीने-15 दिन में सिम कार्ड चेंज कर देता था। पुलिस ने लगातार नाटे की फैमिली का नंबर सर्विलांस पर रखा और नाटे की लोकेशन का पता लगाया।
गिरफ्तार होने के बाद नाटे ने बताया- वह इलाहाबाद के शाहगंज थाना क्षेत्र में रहता था। 1981 में मोहल्ले के लड़के मोहम्मद अजमत ने उसकी भांजी से छेड़खानी की थी। उसकी हरकत ने उसे इतना गुस्सा आया कि उसे गोली से उड़ा दिया। दो साल बाद 1983 में मुझे जिला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा के खिलाफ उसने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की और दो साल बाद 1985 में जमानत भी मिल गई। जेल से बाहर आते ही वह शहर से भाग गया।
बॉलीवुड स्टाइल में हुई गिरफ्तारी 26 एनकाउंटर कर चुके इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया उन्होंने एक महीने पहले इसकी तलाश तेज की। 15 दिन पहले खबर मिली कि आफताब उर्फ नाटे कौशांबी एक प्रोग्राम में आ रहा है। वहां पहुंचे तो वो चकमा दे कर निकल गया। उसके फैमिली मेंबर्स का फोन सर्विलांस पर रखा गया, जिससे उसके पुराने साथी नवाब के बारे में पता चला। फिर उसने नाटे की डीटेल्स बताईं। कहा कि नाटे पीर बाबा की मजार पर एक मेंटल आदमी की झाड़-फूंक करने आया था। वहां जाकर काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने नाटे को गिरफ्तार किया ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal