पाकिस्तान के इस फैसले से भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों की एयरलाइंस की फ्लाइट्स प्रभावित हुईं हैं. पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अवधि एक बार फिर बढ़ाई है. अब 30 मई तक पाकिस्तान इंडियन फ्लाइट्स के लिए अपने एयरस्पेस बंद रखेगा. बताया जा रहा है कि इस संबंध में द्विपक्षीय स्तर पर ठोस पहल न होने से कोई प्रगति नहीं हुई. जिसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है. पाकिस्तान की ओर से लागू इस प्रतिबंध के चलते भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग करने वाली विदेशी उड़ानों को भी पाकिस्तान से गुजरने की अनुमति नहीं है.