3 रंगों में बेहद आकर्षक दिखते हैं पुरुष!

जब आप तैयार होकर घर से बाहर निकलते हैं तो आपके कपड़े और अक्सेसरीज आपकी स्टाइल के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही रंग के कपड़ों का चुनाव भी इसमें काफी हद तक आपकी मदद कर सकता है? साइंस के मुताबिक, कुछ ऐसे चुनिंदा रंग हैं जिनका आकर्षक पर बेहद मौलिक असर पड़ता है। लिहाजा पुरुषों के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि वे सिर्फ सही स्टाइल और ट्रेंड के कपड़े ही न चुनें बल्कि सही रंग के कपड़ों का भी चुनाव करें…  

 2010 की क्रॉस-कल्चरल स्टडी के मुताबिक क्रिम्सन शेड के कपड़े पहनने वाले पुरुष महिलाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित लगते हैं। इस स्टडी के मुताबिक जब पुरुष लाल रंग के कपड़े पहनते हैं तो यह स्टटेस और प्रभुत्व का संकेत होता है, खासतौर पर विपरित लिंगी व्यक्ति के लिए…नतीजतन वह व्यक्ति दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा आकर्षक लगने लगता है। रेड जहां इस लिस्ट में पहले नंबर पर है वहीं कुछ और रंग भी हैं जो पुरुषों को आकर्षक लुक देते हैं। 

ज्यादातर पुरुषों को लगता होगा कि ब्लैक कलर का ड्रेस उन पर सबसे ज्यादा फबता है और महिलाएं भी ब्लैक कलर पहनने वाले पुरुषों के प्रति ही आकर्षित होती हैं लेकिन ऐसा है नहीं क्योंकि ब्लैक कलर इस लिस्ट में पहले नंबर पर नहीं है लेकिन दूसरे नंबर पर जरूर है। एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक, फर्स्ट डेट के लिए ब्लैक शेड सबसे सही रंग है क्योंकि ब्लैक कलर पहनकर पुरुष कॉन्फिडेंट, सेक्सी और इंटेलिजेंट लगते हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है डार्क ब्लू कलर…यह कलर भी बेहद क्लासी है जो टी-शर्ट और टक्सीडोज़ के मामले में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 

लिहाजा रेड, ब्लैक और ब्लू ये तीन रंग हैं जिनके कपड़े पहनकर पुरुष सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दिखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको किन रंगों के कपड़ों से बचना चाहिए? ज्यादातर सर्वे में जिस रंग को सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वह है ऑरेंज और ब्राउन… 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com