पिछले महीने भर से राजधानी में चल रही सीलिंग को रोकने के लिए शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अहम बैठक जारी है। एलजी अनिल बैजल इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक में एफएआर, कन्वर्जन चार्ज और उस पर जुर्माना राशि कम करने को लेकर फैसला होने वाला है। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को एलजी हाऊस में बैठक होने वाली है। इसके लिए प्राधिकरण की तैयारी लगभग पूरी है।
व्यापारियों को सीलिंग पर बड़ी राहत देने के लिए कन्वर्जन चार्ज और उस पर लगने वाली जुर्माना राशि को कम करने का विचार है। हालांकि अंतिम फैसला बैठक के बाद ही सबके सामने आएगा।
इसके अलावा अधिकारी ने एफएआर शुल्क की बढ़ोतरी होने का प्रस्ताव भी बैठक में रखे जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भेजा जाएगा। डीडीए ने बोर्ड बैठक को लेकर ड्राफ्ट प्लान तैयार कर लिया है।