सर्दियों के लंबे मौसम के बाद जम्मू में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के अंत तक संभाग में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 28 फरवरी तक जम्मू में मौसम साफ रहेगा इसके बाद अगले 3 दिनों तक जम्मू के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग की मानें तो 28 फरवरी तक जम्मू में तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा और उसके बाद अगले 3 दिनों तक तापमान में गिरावट होगी.
गौरतलब है कि इस बार सर्दी के मौसम ने जम्मू में बारिश और बर्फबारी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू में पिछले करीब 4 दशकों से इतनी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थी. जम्मू में इस बार सर्दियों में बारिश के साथ साथ ठंड और ठिठुरन ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
जम्मू मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोब के चलते पहली मार्च तक जम्मू में मौसम बिगड़ने के बाद जम्मू में तापमान में लगतार बढ़ोतरी होगी.