27 मई रविवार: अंक ज्योतिष

1:

विज्ञान जैसे विषयों में बढ़ती आपकी रूचि में और वृद्धि होती चली जाएगी। आज का सारा दिन इसी प्रकार की सोच में चला जाएगा।

2:

अपनों का भरोसा और विश्वास कायम रखें। कोई भी काम आज के दिन गुपचुप तरीके से न करें, अन्यथा परिवार का भरोसा टूट सकता है।

3:

किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात आपके भविष्य की आय से संबंधित रास्ते खोल देगा, अवसर का लाभ उठाएं।

4:

आज के दिन किसी भी बड़े आर्थिक निर्णय से बचें, सम्भव हो तो ऐसे निर्णय को टाल दें या फिर अपने किसी खास व्यक्ति से परामर्श लेकर करें।

5:

धर्म और अध्यात्म से जुड़े विचार आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कर रहे हैं। इसी ऊर्जा के प्रभाव से सारे काम भी सफल साबित होंगे।

6:

आज के दिन ना ही किसी से कर्ज लें और ना किसी को कर्ज दें। शांत मन से अपने काम को अंजाम दें और परिवार को समय।

7:

आज का किया कल रंग लाता है- अच्छा या बूरा। इसलिए जरूरी है, किसी भी तरह के लालच में आकर कोई भी गलत काम न करें।

8:

आज के दिन आपको कार्य करने की नही बल्कि आत्मचिंतन करने की जरूरत है। इससे आपकी खोई हुई आत्मशक्ति फिर से वापस आ जाएगी।

9:

आज के दिन आपको कार्य करने की नही बल्कि आत्मचिंतन करने की जरूरत है। इससे आपकी खोई हुई आत्मशक्ति फिर से वापस आ जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com