26 जनवरी पर ड्रोन, हवाई हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

26 जनवरी पर ड्रोन, हवाई हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कई राज्यों की पुलिस के लिए चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय ने ड्रोन और हवा से होने वाले संभावित हमलों को लेकर सुरक्षा चेतावनी जारी की है और पुलिस को आगाह किया है. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर खासतौर पर आगाह किया गया है.26 जनवरी पर ड्रोन, हवाई हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

गृह मंत्रालय ने इस बाबत दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुखों और चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है.

पुलिस को जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्रोन और हवाई आर्टिकल से खतरा हो सकता है. चेतावनी में पुलिस को बताया गया है कि जहां-जहां भी छोटे एयरप्लेन उतरने की जगह है, वहां की सुरक्षा बढ़ाई जाए और उन जगहों की सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की जाए.

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर आगाह किया गया है. अलर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के 300 मीटर के दायरे में कोई भी हवाई आर्टिकल, ड्रोन, माइक्रो/लाइट एयरक्राफ्ट उड़ता नहीं दिखाई देना चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com