हम आपको 4 ऐसे हार्ड ड्राइव के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको 4टीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इन हार्ड ड्राइव में 130 एमबी प्रति सेकेंड्स की दर से डाटा ट्रांसफर होता है। तो जानते हैं इन हार्ड डिस्क के नाम और फीचर्स के बारे में।
डिवाइस में आपको 4 टीबी की स्टोरेज मिलती है। हार्ड ड्राइव पर आपको 3 साल की वारंटी मिलती है। इसमें आपको FAT/NTFS या HFS यूटिलिटी जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। हालांकि आप विंडोज या OS X या फिर लिनिक्स यूटिलिटीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोरेज के मुकाबले आपको डाटा ट्रांसफर स्पीड औसत या फिर औसत से ज्यादा मिलती है। इसके अलावा डिवाइस छोटी फाइल्स या फिर फोल्डर्स को तेजी से राइट करता है। सिक्योरिटी के मामले में यह डिवाइस आपकी पहली पसंद बन सकता है। डिवाइस में आप 256-bit AES इनक्रिप्शन सॉफ्टवेयर को एक्सिस कर सकते हैं, जो आपके डाटा को सुरक्षा देता है।