24 फरवरी को भागलपुर आएंगे पीएम मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे और वहां किसान सम्मान समारोह में किसानों के लिए करोड़ों रुपए की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर नए साल की सौगात देंगे।

नए वर्ष में प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भागलपुर जिला प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद चौधरी ने कहा कि नए वर्ष में यह प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा होगा। उनके आगमन की तैयारियां शुरु हो गई हैं।प्रधानमंत्री भागलपुर में किसानों से जुड़ी योजनाओं समेत केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे। चौधरी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, नालंदा, और औरंगाबाद सहित 10 जिलों में मिट्टी जांच के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित होंगी। प्रत्येक जांच प्रयोगशाला की स्थापना पर 75 लाख रुपए खर्च होंगे। बिहार की सभी पंचायतो में अब किसान चौपाल लगाई जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल में किसानों के लिए तीन कृषि रोडमैप लागू किए और चौथे रोडमैप पर काम चल रहा है। इससे कृषि का अर्थव्यवस्था में योगदान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए जहां राज्य सरकार अलग कृषि फीडर स्थापित कर रही है, वहीं किसानों से संवाद बढाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना स्थित कृषि भवन में बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की गई और मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com