पीजीआई के प्रोफेसर रजनीश कुमार सिंह के अनुरोध पर उनके 21 साल के बेटे को दो घंटे के लिए एसओ बनाया गया। कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत मानसिक रूप से कमजोर साहिल की इच्छा को पूरा करने के लिए उसके जन्मदिन पर इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साहिल ने न केवल थाने में बैठकर लोगों की शिकायतें सुनी, बल्कि पेट्रोलिंग करके राह चलते लोगों को भी ट्रैफिक नियमों से जुड़ी जानकारियां और निर्देश दिए।
साहिल के बढ़े हुए मनोबल को देखकर लोगों एसएसपी दीपक कुमार की इस पहल की जमकर तारीफ की।