2024 में अमेरिका में ChatGPT का रहा बोलबाला

बीते कुछ वर्षों में AI का दखल हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ा है। कई बड़ी टेक कंपनियों ने चैटबॉट लॉन्च किए हैं। इन्हीं में से सबसे पॉपुलर ChatGPT है। यह दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला चैटबॉट भी है। GPT-4 मॉडल की वजह से कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है। साथ ही अमेरिका में इसकी मजबूती पहले से बेहतर हुई है।

वहीं, चैटजीपीटी से मुकाबला करने के लिए मार्केट में कई चैटबॉट मौजूद हैं। इनमें सबसे पॉपुलर गूगल जैमिनी है। गूगल जैमिनी भारत में चैटजीपीटी के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैटबॉट है। अगर छोटे चैटबॉट्स की बात की जाए तो इनका बोलबाला लैटिन अमेरिका में खूब हो रहा है। जबकि भारत में लोग पहले पॉपुलर चैटबॉट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सबसे पॉपुलर AI चैटबॉट है चैटजीपीटी
चैटजीपीटी ग्लोबली सबसे पॉपुलर AI ऐप है, जिसके डाउनलोड 2024 की तीसरी तिमाही में 90 मिलियन तक पहुंच गए, जो 2023 की तुलना में 100% ज्यादा है। वहीं, यूएस की बात करें तो यहां भी इसका मार्केट में दबदबा बढ़ा है। 2024 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर इसका शेयर 3ppts बढ़कर कुल 45% हो गया था।
अमेरिका में 2024 में सबसे ज्यादा डाउनलोड चैटजीपीटी के थे, 81 प्रतिशत के साथ वह टॉप पर था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट 71 प्रतिशत, पेरप्लेक्सिटी 68 प्रतिशत और गूगल जैमिनी 53 प्रतिशत पर था।

जीपीटी-4o मॉडल लॉन्च के बाद बढ़ा शेयर
चैटजीपीटी का यू.एस. मोबाइल रेवेन्यू 3Q24 में सालाना आधार पर नौ गुना बढ़ा, जो बाजार का 60% हिस्सा था। जीपीटी-4o मॉडल लॉन्च के बाद कंपनी के मार्केट शेयर में तेजी देखने को मिली। चैटऑन, चैट एंड आस्क एआई और चैटबॉक्स जैसे ऐप्स ने इस अवधि में पूरे मार्केट की 25 प्रतिशत कमाई की।

एसटी डेटा से पता चलता है कि चैटजीपीटी को लोगों की पसंद बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। वह केवल पांच महीनों में दुनियाभर में 50 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स तक पहुंच गया। इतने यूजर्स तक पहुंचने में डिज्नी+ को 12 महीने लगे तो टेमू जैसे ऐप्स को 8 महीने लगे थे।

विज्ञापन पर खूब हुआ खर्च
2024 में YTD अमेरिका में AI प्लेटफॉर्म ने विज्ञापन खूब खर्च किया। क्लाउड ने अपने कुल विज्ञापन खर्च का 18 प्रतिशत खर्च किया। पेरप्लेक्सिटी ने 15 प्रतिशत खर्च किया। इसमें पेरप्लेक्सिटी का फोकस सैन फ्रांसिस्को शहर पर रहा। वहीं, 7 प्रतिशत के साथ कोपाइलट लिस्ट में सबसे आखिर में रहा।

2024 में गूगल जैमिनी ने न्यूजपेपर्स और जिटल-फर्स्ट आउटलेट्स अच्छे इंप्रेशन हासिल किए। इसमें सोशल नेटवर्क पर दिए गए विज्ञापन शामिल नहीं है। वहीं, कोपाइलट को ओटीटी प्लेटफॉर्म 130 मिलियन से अधिक इंप्रेशन मिले।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com