22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. लिहाजा अब हर कोई अपनी अपनी फिल्म की रिलीज डेट को फाइनल करने में जुट गया है. अब संजय लीला भंसाली की गंगुबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी दी है कि उनकी ये बिग बजट मूवी कब रिलीज होने जा रहे हैं.

2022 के पहले महीने में होगी रिलीज
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि उनकी ये फिल्म 6 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी.
इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा है – मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा गंगूबाई काठियावाड़ी 6 जनवरी, 2022 को रिलीज होने जा रही है.
आलिया भट्ट निभा रही हैं लीड रोल
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी नाम की महिला के जीवन पर आधारित है. जो जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के दलदल में उतार दी जाती है. और फिर वो उसे ही अपनी किस्मत समझ लेती है. इस किरदार में आलिया भट्ट नजर आएंगीं. आलिया के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी, अजय देवगन, सीमा पाहवा जैसे किरदार भी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal