2021 में दुनिया को अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2021 में वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों की एक सूची जारी की है, जिनसे दुनिया को 2021 में निपटना पड़ेगा. इसका कारण कोरोना वायरस (Corona Virus) को माना जा रहा है, जिसके पूरी दुनिया में 1.75 मिलियन से ज्यादा केस सामने आने के चलते कई देशों की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि महामारी ने पिछले 20 सालों में हासिल की गई हेल्थ सिस्टम की प्रगति को पीछे खींच लिया है. 2021 में दुनिया को अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी अगर वैक्सीन को प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.

2021 में स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के लिए विश्व को इन 10 तरीकों को अपनाना होगा.

स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एकजुट हो पूरी दुनिया : देशों को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों का सामना करने के लिए अपनी तैयारियों में मिलकर सुधार करने की जरूरत है. इसमें सबसे कमजोर समुदायों को प्राथमिक रूप से टारगेट करने की जरूरत हैं.

कोरोना के टेस्ट, दवाओं और वैक्सीन की रफ्तार को बढ़ाना होगा : वैश्विक संगठन का मानना है कि लोगों के लिए वैक्सीन और इलाज की पहुंच को सुगम बनाना होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन 2 मिलियन वैक्सीन, 245 मिलियन इलाज, मध्यम और निम्न आय वाले देशों में 500 मिलियन टेस्ट की सुविधा मुहैया कराएगा और हेल्थ सिस्टम को मजबूत करेगा.

आधुनिक हेल्थ सिस्टम तैयार करना : देशों को अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को आधुनिक रूप से विकसित करना होगा ताकि कोरोना जैसी आपात स्थितियों का सामना किया जा सके.

स्वास्थ्य असमानताओं से निपटना होगा : डब्ल्यूएचओ देशों के साथ मिलकर आय, लिंग, जाति, शिक्षा, रोजगार की स्थिति, विकलांगता आदि से संबंधित स्वास्थ्य असमानताओं को दूर करने के लिए काम करेगा.

विज्ञान और डेटा पर जोर देना होगा : देशों को अपने हेल्थ टारगेट को पूरा करने की दिशा में रिपोर्ट करने के लिए अपने हेल्थ डेटा और इन्फॉर्मेशन सिस्टम की क्षमता को मजबूत करना होगा.

दोबारा शुरू करने होंगे टीकाकरण अभियान : अगले साल डब्ल्यूएचओ उन देशों को पोलियो और अन्य बीमारियों के टीके लगाने में मदद करेगा, जो महामारी के दौरान छूट गए थे.

कॉम्बैट ड्रग रेजिस्टेंस: देश संक्रामक रोगों को तभी हरा पाएंगे, जब उनके पास उनके इलाज के लिए प्रभावी दवाएं हों.

एनसीडी और स्वास्थ्य स्थितियों को रोकें और उनका इलाज करें : डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2019 में मृत्यु के शीर्ष 10 मामलों में 7 के लिए एनसीडी यानी गैर-संचारी रोग जिम्मेदार थे और 2020 ने हमें यह सिखाया कि एनसीडी वाले लोग कोविड-19 के लिए कैसे असुरक्षित थे.

फिर बनाएं बेहतर : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोविड-19 ने हमें मौका दिया है कि हम एक बार फिर ‘बेहतर, हरियाली से भरी और स्वस्थ दुनिया’ का निर्माण करें.

आपसी मतभेदों को भूलना होगा : स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के लिए देशों को अधिक से अधिक एकजुटता प्रदर्शित की जरूरत है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि देशों, संस्थानों, समुदायों और व्यक्तियों को अपनी आपसी दरारें बंद करनी होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com