2018 में चमकेगी आप की किस्मत, शनिदेव की कृपा से इन राशियों का होगा भाग्योदय'

2018 में चमकेगी आप की किस्मत, शनिदेव की कृपा से इन राशियों का होगा भाग्योदय’

शनि ग्रह 8 जनवरी 2018 की रात 7:50 बजे पर उदय हो जाएगा, लेकिन इसको नौ जनवरी की सुबह से उदय माना जाएगा।2018 में चमकेगी आप की किस्मत, शनिदेव की कृपा से इन राशियों का होगा भाग्योदय'शनि ग्रह 9 जनवरी को उदय हो जाएगा। ज्योतिषियों का कहना है कि इसके साथ ही लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुल जाएंगे। व्यापार में बढ़ोतरी होगी।

शनि ग्रह 15 दिसंबर 2018 तक उदय रहेगा। प्रमुख रूप से चमड़ा, तेल, पेट्रो पदार्थों का व्यापार बढ़ेगा। आठ राशियों के लिए यह शुभ फलदायक रहेगा। 

ज्योतिषाचार्य डा.आदित्य पांडेय ने बताया कि शनि ग्रह जब सूर्य के अत्यधिक निकट यानी 16 डिग्री से कम दूरी पर होता है, तब उसे अस्त माना जाता है। इससे ऊपर की स्थिति में शनि ग्रह का उदय माना जाता है।

4 दिसंबर 2017 से शनि अस्त था। इसका ही प्रभाव है कि शीतलहर बढ़ रही है। व्यापार में भी ठहराव चल रहा है।

ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि शनि के उदय होने पर वर्ष भर व्यापार में बढ़ोतरी होगी। शनि को खुश करने के लिए हनुमानजी की उपासना करें। यदि न कर सकें तो प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ का स्पर्श कर उसे प्रणाम करें। ऐसा करने पर शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

चंद्रमा, राहु और केतु नहीं होते हैं अस्त
कोई भी ग्रह जब सूर्य से 16 डिग्री से कम दूरी पर आता है, तो वह अस्त माना जाता है। सिर्फ चंद्रमा, राहु और केतु तीन ऐसे ग्रह हैं, जो कभी अस्त नहीं होते है। इनके अलावा सभी ग्रह अस्त होते हैं।

शनि के उदय होने पर राशियों पर प्रभाव
मेष-शत्रुता में वृद्धि, धन की हानि

वृष-आय में बढ़ोत्तरी, परिवार में खुशहाली
मिथुन-पत्नी को कष्ट, पारिवारिक मनमुटाव

कर्क-आय के नये स्रोत, स्थान परिवर्तन से लाभ
सिंह-माता-पिता से मतभेद, धन हानि

कन्या-पदोन्नति, नौकरी या व्यापार में बदलाव
तुला-आमदनी में बढ़ोतरी, अकस्मात् लाभ

वृश्चिक-सट्टा आदि से हानि, पारिवारिक तनाव
धनु-आमदनी में बढ़ोतरी, यात्रा से लाभ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com