2017 का सबसे बड़ा बॉलिवुड विवाद, अब एक मंच पर होंगे कंगना-करण

2017 का सबसे बड़ा बॉलिवुड विवाद, अब एक मंच पर होंगे कंगना-करण

‘नेपोटिजम’ विवाद के करीब 1 साल बाद कंगना रनौत एक बार फिर करण जौहर के शो में आ रही हैं। याद दिला दें कि कॉफी विद करन के एक एपिसोड में कंगना ने करन को ‘मूवी माफिया’ तक कह दिया था। इस एपिसोड से शुरू हुए नेपोटिजम विवाद ने तूल पकड़ लिया था। सूत्रों के मुताबिक, कंगना टैलंट हंट शो ‘इंडियाज़ नेक्स्ट सुपर स्टार’ में गेस्ट जज के तौर पर हिस्सा लेंगी। इस शो में रोहित शेट्टी और करन जौहर जज की भूमिका में हैं। शो की शूटिंग गुरुवार को होनी तय की गई है। 2017 का सबसे बड़ा बॉलिवुड विवाद, अब एक मंच पर होंगे कंगना-करणइस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा ‘मैं शो को लेकर उत्साहित हूं। यह एक प्रफेशनल कमिटमेंट है, जिसके लिए मुझे पैसा मिल रहा है। खुशी की बात यह है कि करण मेरे साथ शो करने के लिए तैयार हैं और उनका रवैया मेरे प्रति कुछ गर्मजोशी भरा है।’ पिछले साल 19 फरवरी को कॉफी विद करन के एपिसोड में कंगना ने करन पर कई आरोप लगाए थे। यह विवाद बड़ा बनता गया और कई बॉलिवुड सितारे इसकी ज़द में आए। बात यहीं नहीं थमी। लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में एक इवेंट के दौरान करण ने कहा ‘ कंगना शायद नेपोटिजम का मतलब नहीं समझतीं। …और वह नैशनल अवॉर्ड विनर ऐक्ट्रेस को यह समझाना चाहते थे कि वह विमिन और विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें। वह बॉलिवुड छोड़ सकती हैं, अगर उन्हें इंडस्ट्री के काम करने के तौर-तरीकों से दिक्कत है।

‘ इस पर 9 मार्च को कंगना ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘मैं केवल गलाकाट प्रतिस्पर्धा में खुद को साबित करने की कोशिश कर रही थी। मैं करन से नहीं लड़ रही हूं। मैं पुरुषों के वर्चस्वादी रवैये के खिलाफ हूं। ‘ कंगना ने आगे कहा था कि ‘फिल्म इंडस्ट्री करण को उनके पिता द्वारा दिया गया कोई स्टूडियो नहीं है। यह हर हिंदुस्तानी का है और मेरे जैसे आउटसाइडर्स का भी।’ वहीं, मंगलवार को करण के नए टैलंट शो के बारे में कंगना ने कहा कि यह भी आउटसाइडर्स के लिए ही एक प्लेटफॉर्म है। उन्होंने इस शो की टैगलाइन ‘न खानदान, न शिफारिश….बॉलिवुड को है केवल टैलंट का इंतजार’ की तरफ ध्यान खींचा। वह आगे कहती हैं ‘मुझे सेल्फमेड विमिन और ऐक्ट्रेस का दर्जा दिया जाता है, इसीलिए चैनल मुझे शो का हिस्सा बना रहा है। कई बार आप अलग विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर बेहतर क्रिएशन कर सकते हैं। मैंने अपनी विचारधारा नहीं बदली है, मैं आज भी उसमें भरोसा करती हूं।’ 

कंगना और करण के विवाद के कारण नेपोटिजम साल 2017 में सबसे अधिक चर्चा में रहनेवाला मुद्दा बना। क्या इस टैलंट शो में भी यह मुद्दा उठने पर कंगना वैसे ही शब्दों का इस्तेमाल करेंगी, जिस कारण उन्होंने अपने कई फैंस का दिल जीत लिया था? इसके जवाब में कंगना का कहना है कि ‘मैं इस मुद्दे पर पहले ही ओपन लैटर लिख चुकी हूं। मैं हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हूं। नेपोटिजम चर्चा के लिए एक अच्छा विषय है।’ पिछले साल करण और कंगना ने कई पब्लिक इवेंट्स में एक-दूसरे पर तंज कसे लेकिन एक हालिया मीडिया इवेंट में करण ने कहा कि ‘अगर चैनल उन्हें बुलाता है तो उनकी टीम को कंगना के साथ काम करने में खुशी होगी।’ इस पर कंगना ने कहा कि ‘मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि करण मुझे इतना अच्छा महसूस करा रहे हैं। साथ ही मुझे लगता है कि आज तक मैं जिस भी प्लेटफॉर्म पर रही हूं उसके लिए पूरी तरह ईमानदार रही हूं। मैंने अपनी जगह पा ली है और मैं यहां होना डिज़र्व करती हूं। किसी ने मेरे लिए कोई दरवाजा नहीं खोला, मैं अपने लिए दरवाजे खोलने के लिए खुद काबिल हूं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com